मेलबोर्न (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के लिए केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये गए बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना है कि वह देश के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से एक हैं और वह टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। ख्वाजा एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के बाद इस प्रारुप में नहीं खेले हैं जबकि वनडे में भी उन्हें पिछले वर्ष हुए विश्वकप के बाद जगह नहीं मिली है।
हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध के 20 सदस्यीय खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर कर दिया था। ख्वाजा का हालांकि मानना है कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं। ख्वाजा ने कहा, ‘अगर आप प्रदर्शन कर रहे हैं तो उम्र आपके लिए महज एक नंबर है। यह ऐसा नहीं है कि मैं 37 या 38 का हो गया हूं तो मेरा करियर अब खत्म हो जाएगा। मैं अभिमान के बिना कह रहा हूं कि मुझे लगता है मैं अभी भी आॅस्ट्रेलिया के शीर्ष छह बल्लेबाज में से एक हूं।