देश में कोरोना के रिकार्ड 3900 नये मामले, मृतकों की संख्या 1568 हुई

Coronavirus

नयी दिल्ली। देशभर में Coronavirus ‘कोविड-19’ महामारी से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 3900 नए मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान 195 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1568 हो गयी है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 46433 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज आई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1020 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 12727 पर पहुंच गयी है।

Coronavirus | महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 1567 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 14541 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 35 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 583 हो गयी है। वहीं राज्य में 2465 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 376 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 5804 हो गयी है तथा 29 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 319 पर पहुंच गयी है। दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।