चंडीगढ़ (एजेंसी)। कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाऊन को बढ़ाये जाने के फैसले के मद्देनजर पंजाब विश्वविद्यालय भी 17 मई तक बंद रहेगा। पंजाब विश्वविद्यालय की तरफ से आज यहां जारी बयान में रजिस्ट्रार प्रोफेसर करमजीत सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ स्थित विश्वविद्यालय, इसके क्षेत्रीय केंद्र, संबंधित कॉलेज आदि बंद ही रहेंगे।
बयान में कहा गया कि इसके अलावा इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी दिशानिदेर्शों का पालन किया जाएगा। इनकी सूचना दी जाएगी। 25 मार्च से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाऊन पहले 14 अप्रैल से तीन मई तक बढ़ाया गया था और अब इसे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।