इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 1568 संक्रमित, 76 की मौत

Health Minister of Ghana

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के संक्रमितों की संख्या एक हजार पांच सौ अड़सठ तक पहुंच गयी है जबकि दो संक्रमितों की मौत की पृष्टि किये जाने के पश्चात मृतकों की संख्या 76 तक जा पहुंची है। इंदौर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल देर रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि शनिवार को 515 सैम्पलों की जांच हुयी थी जिसमें 492 असंक्रमित सैम्पल प्राप्त हुये जबकि 23 नये संक्रमित सैम्पल प्राप्त होने के बाद यहाँ संक्रमितों की संख्या एक हजार पांच सौ पैतालीस से बढ़कर एक हजार पांच सौ अड़सठ तक जा पहुंची है।

वहीं कल एक 55 वर्षीय महिला और एक 59 वर्षीय पुरुष की मौत दर्ज होने के बाद यहां की मृतकों की संख्या 74 से बढ़कर 76 तक जा पहुंची है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक कुल आठ हजार नौ सौ अड़तालीस जांची गयी सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जबकि यहाँ वर्तमान में एक हजार एक सौ बयालीस कोविड 19 के संक्रमित मरीज उपचाररत बताये जा रहे हैं। सीएमएचओ के अनुसार शनिवार को 121 संक्रमितों को स्वस्थ्य होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है। इस प्रकार अब तक कुल 350 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। शनिवार को क्वारेंटाईन केंद्रों से 78 लोगों को छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल एक हजार दो सौ अट्ठाइस लोगों को स्वस्थ्य होने पर विभिन्न क्वारेंटाइन केंद्रों से अब तक छुट्टी दी गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।