अंकारा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे तुर्की में इसके संक्रमण से अब तक तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान तुर्की में कोरोना संक्रमण के 2936 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 89 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 3081 हो गयी है।
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 117589 हो गयी है जबकि इसके संक्रमण से अब तक 3081 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर तुर्की की राष्ट्रीय विमान सेवा कंपनी तुर्किश एयरलाइंस ने 28 मई तक के लिए अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि तुर्की में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।