स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप
(Died in quarantine center)
-
शव के पास पहुंचे परिजनों को किया क्वारंटाइन
श्रावस्ती (एजेंसी)। लॉकडाउन में मुंबई से करीब 1600 किलोमीटर की दूरी तय करके यूपी के श्रावस्ती जिले पहुंचे युवक की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लौटते ही अपने गांव भी चला गया, लेकिन प्रशासन ने उसे 14 दिनों के लिए गांव के ही एक स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया। वहीं रहस्यमय तरीके से उसकी 6 घंटे में ही मौत हो गई। युवक सोमवार को सुबह 7 बजे महाराष्ट्र के मुंबई से करीब 1600 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने गांव पहुंचा था। दिन में करीब 1 बजे के करीब बात करते-करते उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत की खबर आग की तरह जिले में फैल गई। जिससे जनपद में हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के आला अधिकारी आनन-फानन में गांव पहुंचे, जहां पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। क्वारंटाइन में युवक की मौत एक रहस्य बन गई जिसको सुलझाने में स्वास्थ्य और पुलिस महकमा लग गया है।
- मृतक के शव के पास पहुंचे परिवार के लोगों को उसी स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया गया गया।
- मृतक के घरवालों का दावा है कि जिस तरह उसके शरीर की हालत थी।
- उससे यही लगता है कि उसे पैदल चलकर ही इतनी लंबी दूरी तय करके आना पड़ा होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।