पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार रशीद भाटी की मौत

Coronavirus

इस्लामाबाद। एसोसिएट प्रेस आफ पाकिस्तान(एपीपी) कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार रशीद भाटी की कोरोना वायरस से मौत हो गई। समाचार संगठन की तरफ से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि श्री भाटी पिछले कई दिनों से वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था। बयान में कहा गया है कि श्री भाटी 1984 से एपीपी से जुडे थे। इससे पहले उन्होंने नवा-ए-वक्त और पाकिस्तान प्रेस इंटरनेशनल समेत विभिन्न समाचार संगठनों में कार्य किया।

तब्लीगी जमात के सक्रिय सदस्य संभवतः एक तब्लीग यात्रा के दौरान संक्रमण की चपेट में आए। वह एक माह पहले बीमार हुए और कोरोना के लक्षण नजर आने पर उन्हें रावलपिंडी के एक क्वारंटीन केंद्र में भर्ती कराया गया। एपीपी न्यूज़ के निदेशक शफीक कुरैशी ने समाचारपत्र डाॅन के साथ बातचीत में कहा कि श्री भाटी कोरोना पाॅजिटिव थे और रावलपिंडी मूत्रविज्ञान संस्थान में दस-बारह दिन से उनका उपचार चल रहा था। पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और उपचार सुविधाओं एवं बचाव उपायों के अभाव में पत्रकारों के वायरस संक्रमित होने का जोखिम है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।