पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1396 नए मामले, 48 की मौत

Coronavirus

नयी दिल्ली। देशभर में Coronavirus ‘कोविड 19’ महामारी से संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में 1396 नए मामले आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इस दौरान 48 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 872 हो गया है।  देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में Coronavirus के अब तक कुल 27892 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 381 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 6185 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 440 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 7628 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 19 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 342 हो गयी है। वहीं राज्य में 1076 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।