सीकर। राजस्थान में सीकर के कोतवाली पुलिस ने Coronavirus से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन की अवहेलना करने पर एक व्यक्ति की खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ईदगाह रोड वार्ड संख्या पन्द्रह निवासी ईस्माइल लीलगर प्रशासन की अनुमति के बिना अपनी पत्नी को चोरी छुपे जयपुर के कोरोना हॉट स्पॉट इलाके रामगंज से सीकर बुलाया। पुलिस ने इसके ईस्माइल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 52 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार ईस्माइल ने अपनी पत्नी और मासूम पुत्री को रामगंज (जयपुर) से चोरी छुपे सीकर बुला लिया, जिसके कारण लोगों की जान संकट में आ गई। पुलिस ने उक्त महिला को जयपुर से लेकर आने वाले वाहन चालक आनंद निवासी बाँडियावास सीकर के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि मोहल्ले वासियों से मिली सूचना के आधार पर स्थानीय प्रशासन ने बिना समय गवाएं इस महिला और उसकी चार वर्षीय पुत्री को संस्थागत क्वारेंटाइन कर Coronavirus सैम्पल जांच के लिए भेजा था, ,जो पॉजिटिव आया।. यह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने जहां उक्त इलाके में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया है, जबकि महिला को जयपुर रेफर किया गया है, जहां वह उपचाराधीन है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।