जुलाई से पहले इंग्लैंड में कोई क्रिकेट नहीं : ईसीबी

England and Wales Cricket Board

(England and Wales Cricket Board)

लंदन (इंग्लैंड)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी। ईसीबी ने इससे पहले घोषणा की थी कि 28 मई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी, लेकिन अब मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। ईसीबी बोर्ड की वीरवार को हुई बैठक में कई उपायों को मंजूरी दी गई, जिसमें कि अगर देश में इस ग्रीष्मकाल में कुछ क्रिकेट खेले जाते हैं, तो इंग्लिश सीजन को फिर से तैयार करना होगा।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के संबंध में इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमों का कार्यक्रम जुलाई से सितंबर के अंत तक शुरु होगा और इसमें वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज भी शामिल है। वहीं, महिला टीम का भारत के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे के कार्यक्रम में भी बदलाव किया जाएगा। घरेलू क्रिकेट के संदर्भ में, 28 मई से शुरु होने वाले टी20 ब्लास्ट को सीजन के अंत तक के लिए टाल दिया जाएगा। जून में होने वाले सभी ग्रुप चरण के मैचों का कार्यक्रम फिर से सीजन के अंत में तय किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।