उद्योगों को अनुमति देने की प्रक्रिया में काफी कुछ बदलाव
(Industrial units)
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा के गुरूग्राम जिला प्रशासन ने जिले में 350 औद्योगिक एवं व्यावसायिक इकाइयों को अपना परिचालन शुरू करने की अनुमति देने का फैसला लिया गया। जिला उपायुक्त अमित खत्री की अध्यक्षता में गठित जिला आपदा प्रबंधन कमेटी की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे प्रशासन ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड सहित लगभग 35 कम्पनियों को अपना परिचालन शुरू करने की अनुमति दी थी। (Industrial units) कमेटी ने प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के तहत बैठक में अधिकाधिक उद्योगों और व्यावसायिक इकाईयों को काम शुरू करने की अनुमति देने का खाका तैयार किया है। कमेटी ने गुरुग्राम के लिए मजदूरों के आवागमन की निर्धारित संख्या बढ़ाने उद्योगों को अनुमति देने की प्रक्रिया में काफी कुछ बदलाव लाने का भी निर्णय लिया है।
11,000 ट्रैवल पास स्वीकृत किए गए
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के लिए लॉक डाउन के दौरान 11,000 ट्रैवल पास स्वीकृत किए हैं। इसी के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से नियुक्त गुरुग्राम के नोडल अधिकारी एवं प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी. एस. कुंडू की निगरानी में आॅनलाइन आवेदन करने वाले उद्यमियों एवं व्यवसायियों को अनुमति देने की प्रक्रिया शरू की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।