कोटकपूरा(सच कहूँ/सुभाष)। कोरोना महामारी के प्रकोप कारण जहां पूरे देश में 3 मई तक लाकडाउन किया गया है और लोग अपने अपने घरों में बैठे हैं। (Dera Followers) थैलेसीमिया के पीड़ितों के लिए व अन्य मरीजों के लिए दिनों दिन रक्त की माँग बढ़ रही है। कोई भी रक्तदानी कोरोना बीमारी कारण बाहर नहीं निकल रहा था, जिस कारण गुरू गोबिंद सिंह ब्लड बैंक फरीदकोट में रक्त की भारी कमी आ रही थी।
ब्लड बैंक की ओर से डेरा सच्चा सौदा के सिरसा के नाम रक्तदान की मांग के लिए पत्र लिखा गया तो एमएसजी ब्लड पंप ब्लॉक कोटकपूरा की ओर से जिम्मेदार सन्नी इन्सां, कुलवंत इन्सां व डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक कोटकपूरा के ब्लाक भंगीदास सुरिन्दर इन्सां के नेतृत्व में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने 53 यूनिट रक्तदान किया। ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. नीतू ने डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट का धन्यवाद किया, जिनकी ओर से लगातार लंबे समय से लोगों को रक्तदान की मदद मुहैया की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।