नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में इजाफा हो रहा है और कल कोरोना के 388 मरीजों के ठीक होने के बाद यह संख्या बढ़कर 4257 हो गई है और ठीक होेने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19़ 89 प्रतिशत हो गया है। (Corona patients recovering ) इसके अतिरिक्त पहले देश में चार जिले ऐसे थे जिनमें 28 दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था लेकिन इसमें अब आठ जिले और जुड़ गए हैं और इनकी संख्या बढ़कर 12 हो गई है जिनमें कनार्टक का चित्रदुर्ग, छत्तीसगढ़ का बिलासपुर, मणिपुर का पश्चिमी इंफाल, मिजोरम का एजल पश्चिम, तेलंगाना का भद्रादि कोथागुडम, उत्तर प्रदेश का पीलीभीत, पंजाब का एसीएस नगर और गोवा का दक्षिण गोवा जिला है। देश में 78 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने गुरुवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या इस समय 21393 है और बुधवार को 1409 नये मामले सामने आए थे। इसके अलावा 41 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 681 हो गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।