नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ऐप के जरिए दरवाजे तक डीजल पहुंचाने वाली हमसफर ने हरियाणा में अपनी सेवाएं आरंभ कर दीं हैं और 20 लीटर भी आर्डर करने पर आपूर्ति की जाएगी। (Diesel supply) कंपनी ने गुरुवार को बताया कि किसानों, हाउसिंग सोसाइटी, होटल, अस्पताल और उन उद्योगों को अब दरवाजे पर डीजल आपूर्ति की सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिन्हें अचल, तिरछे खड़े अथवा जमीन खोदने वाले भारी उपकरणों के लिए डीजल की जरूरत होती है। ए सेवाएं पानीपत, करनाल, सोनीपत, हिसार, अंबाला, रोहतक, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, रेवाड़ी और गुरुग्राम में मुहैया कराई जा रही है।
ऐप के जरिए उपयोगकर्ता तय स्थान पर आपूर्ति का आॅर्डर दे सकते हैं
हमसफर पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव्स सेफ्टी आॅर्गनाइजेशन (पेसो) के मानकों पर खरे ट्रकों के अपने बेड़े और इस्तेमाल में सुगम ऐप के जरिए सुविधानजनक एवं सुरक्षित तरीके से डीजल आपूर्ति कराती है। उसकी ऐप के जरिए उपयोगकर्ता तय स्थान पर आपूर्ति का आॅर्डर दे सकते हैं। हमसफर की निदेशक एवं संस्थापक सुश्री सान्या गोयल ने कहा, ‘हमारा मुख्य उद्देश्य अस्पतालों, किसानों और हाउसिंग सोसाइटी को इस मुश्किल वक्त में लगातार डीजल की आपूर्ति करते रहना है ताकि उनका काम चलता रहे। इससे वे पेट्रोल पंप से भारी मात्रा में डीजल ढोकर जरूरत की जगह तक पहुंचाने के झंझट से बच जाएंगे। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि डीजल का परिवहन अब विशेषज्ञों के हाथों कानूनी और सुरक्षित तरीके से होगा।
ट्रकों में जियो-फेंसिंग तकनीक भी लगी
- हमसफर के सॉल्यूशन से उपयोगकर्ता अपनी ऐप पर आॅर्डर देते हैं
- डीजल की वांछित मात्रा तथा स्थान चुन लेते हैं।
- उसके बाद पेसो से मंजूरी प्राप्त 4000 से 6000 लीटर क्षमता वाले ट्रक पेट्रोल पंप से डीजल लेते हैं
- आठ घंटे के भीतर बताई गई जगह पर पहुंच जाते हैं।
- मोबाइल फ्यूल डिस्पेंसर के जरिए डीजल को उस ठिकाने पहुंचा दिया जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।