अर्शप्रीत के हौसले बुलंद, जल्द उपस्थित होना चाहती है ड्यूटी पर | Fight with Coronavirus
लुधियाना(राम गोपाल रायकोटी)। लुधियाना की बहादुर 27 वर्षीय नौजवान पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल आज कोरोना जैसी भयानक बीमारी के साथ जंग लड़ रही है परंतु उसके हौलसे व जज्बे की पंजाब के मुख्यमंत्री, डी.जी.पी. पंजाब के अन्य उच्च अधिकारियों ने तारीफ की है। अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल को पिछले दिनों अपने साथियों सहित टैस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ने करोना के विरुद्ध जंग लड़ रहे फ्र ंट लाईन के योद्धाओं को कहा है कि वह कोरोना पर जीत प्राप्त करने के लिए ताकतवर होकर हौसले से लड़ाई लड़ें।
अर्शप्रीत त कौर ग्रेवाल लुधियाना के थाना जोधेवाल में बतौर एसएचओ तैनात है और वह कोरोना के इलाज के लिए स्थानीय सी.ऐम.सी. अस्पताल में उपचाराधीन है। अर्शप्रीत उस टीम का भी हिस्सा था जिसने तबलीगी जमात के सदस्यों की तलाश की थी जो दिल्ली के निजाम्मूद्दीन में केंद्र के समारोह में हिस्सा लेने गए थे। वह एसीपी अनिल कोहली के नेतृत्व वाली टीम जो सब्जी मंडी लुधियाना में तैनात थी, में भी शामिल थी। उसका चालक सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह और एसीपी का चालक प्रभजोत सिंह भी उसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव आए थे।
अर्शप्रीत ने वीडियो संदेश के द्वारा कहा कि वह अरदास करती है कि वह सभी जल्दी ठीक हो कर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हों। उस ने शहीद अनिल कोहली सम्बन्धित कहा कि उसे कोहली सर से बहुत कुछ सीखने के लिए मिला और वह उनकी आत्मिक शान्ति के लिए अरदास करती है। उसने कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
कोरोना पॉजिटिव सब इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल के हौसले और जजबे की मुख्यमंत्री, डीजीपी व अन्य अधिकारियों ने की तारीफ
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने भी अर्शप्रीत की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि यह हैरान करने वाला है कि कैसे हमारी सब इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर कोेरोना के साथ मुकाबला कर रही है। उन्होंने कहा कि 27 वें वर्ष में वह कितनी बहादुर, समझदार और प्रेरणादायक है। वह अपनी ड्यूटी पर आने के लिए तत्पर है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी अर्शप्रीत त कौर के लिए कहा कि वह खुश हैं कि उसे बुखार आदि नहीं है, अपना ख़्याल रखेंं। उन्होंने कहा कि आपकों किसी चीज की जरूरत हो तो बताएं।
मुख्य सचिव केवीएस सिद्धू जो राज्य स्तर पर कोरोना मामलों की निगरानी कर रहे हैं ने भी कहा कि अर्शप्रीत ने कहा कि वह ठीक और उसे सिपाही परमजोत सिंह जिस को फिरोजपुर में इलाज अधीन रखा गया है की चिंता है, उसका ख़्याल रखा जाये। भाव यह नौजवान बहादुर अधिकारीÑ अपने की अपेक्षा दूसरों की अधिक चिंता रख रही है।
इस भयानक बीमारी की चपेट में आने के बावजूद अर्शप्रीत ने एक वीडियो के द्वारा पूरे हौसले से लोगों को संदेश दिया है कि वह अपने बचाव के लिए घरों में रहें व इस बीमारी से डरें नहीं बल्कि बचाव के सभी साधनों का प्रयोग करें। अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल का एक टैस्ट नेगेटिव आया है और अभी वह इलाज अधीन रहेगी। अर्शप्रीत जल्दी स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर जाना चाहती हैं। उसे बुखार, खांसी आदि किसी किस्म की तकलीफ नहीं है और वह पूरे हौसले में है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।