जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस गेब्रियेसस ने कहा है कि संगठन ने सही वक्त पर कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। तेद्रोस ने कहा,“अगर हम हालात को देखें तो हमने सही वक्त पर कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया जिससे दुनिया को इससे निपटने के लिए पर्याप्त समय मिला।” उल्लेखनीय है कि कोरोना की स्थिति से निपटने को लेकर डब्ल्यूएचओ की पिछले कुछ दिनों में काफी आलोचना हुई है। पिछले सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कड़ी में डब्ल्यूएचओ में मिलने वाली फंडिंग भी रोक दी थी।
डब्ल्यूएचओ ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। तेद्रोस ने कहा, “करीब तीन महीने होने वाले हैं और चीन से बाहर सिर्फ 82 मामले हैं और कोई मौत नहीं हुई है।” उन्होंने कहा, “यह सिर्फ महानिदेशक का फैसला नहीं था बल्कि दुनिया भर के सभी विशेषज्ञों ने चर्चा कर इसका फैसला लिया था।” गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में में 2611182 मामले हो चुके हैं और इससे मरने वालों का आंकड़ा 181235 पहुंच गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।