(Appeal of Mayawati)
लखनऊ (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बसे प्रवासी मजदूर और अन्य की भुखमरी का हवाला देते हुये केन्द्र सरकार से उन्हे घर वापस भेजने की अपील की है। सुश्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘कोरोना प्रकोप के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन से सर्वाधिक महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा तथा अन्य और राज्यों में भी लाखों गरीब व मजदूर प्रवासी लोग बेरोजगारी व भुखमरी की मार झेल रहे हैं। उन्हें एक वक्त का भोजन भी सही से नहीं मिल रहा है तथा वे हर हाल में अपने घर वापस लौटना चाहते हैं।
उन्होने कहा कि सरकार ने जिस तरह कोटा में अध्य्यनरत छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी कि ठीक उसी प्रकार गरीब और बेरोजागार प्रवासियों को बसों और ट्रेन से उनके गंतव्य के लिये रवाना करने का इंतजाम किये जाने की जरूरत है। एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा, ‘केन्द्र सरकार से आग्रह है कि वह उनकी इस मांँग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके तथा लॉकडाउन के नियमों का भी सही से पालन करते हुए उन्हें विशेष ट्रेनों व बसों आदि से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कराये जैसा कि कोटा से छात्रों को भेजने हेतु किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।