मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म इम्प्लॉयीज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया और डेलीवेज वर्कस की मदद की है। कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर भारत समेत दुनियाभर में जारी है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोगों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज लोगो की मदद को आगे आ रहे हैं। कंगना रनौत का नाम भी इस लिस्ट में नाम जुड़ गया है। कंगना ने फिल्म इम्प्लॉयीज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया और फिल्म ‘थलाइवी’ से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की 10 लाख रुपये देकर आर्थिक मदद की है। वहीं, पांच लाख रुपये ‘थलाइवी’ से जुड़े डेली वेज वर्कर्स की मदद को दिए हैं जो कि प्रत्येक व्यक्ति के खाते में भेजे जाएंगे।
- कंगना ने पांच लाख रुपये फिल्म इम्प्लॉयीज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया के रिलीफ फंड में डोनेट किए हैं।
- फिल्म ‘थलाइवी’ में कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के रोल में नजर आएंगी।
- फिल्म का डायरेक्शन विजय कर रहे हैं और यह तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।