सच कहूँ/सुभाष ऐलनाबाद। ब्लॉक ऐलनाबाद की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फ ोर्स विंग के सेवादारों ने ट्रेक्टर पर लगी स्प्रे वाली मशीन द्वारा डॉ. रुप सिंह इन्सां की अध्यक्षता शहर के वार्डों और गलियों को सेनिटाइज किया। जिसका शुभारंभ ऐलनाबाद नगर पालिका प्रधान रविंद्र कुमार व जितवानंद ने किया। (Dera Followers) इस मौके पर नगरपालिका सचिव सुरेंद्र शर्मा व नगर पालिका पैनल वकील भरत शर्मा भी मौजूद रहे।
रविंद्र कुमार ने डेरा अनुयायियों के इस कार्य की काफ सराहना की। वहीं ब्लॉक के जिम्मेवारों ने बताया कि उनका यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उन्हें नगर पालिका ऐलनाबाद व पुलिस प्रशाासन का पूरा सहयोग मिला है। इस सेवाकार्य में लगे सभी सेवादारों ने सामाजिक दूरी व मुंह पर मास्क लगाकर नगर को सेनिटाइजर किया है। कोरोना जैसी महामारी को दूर करने के लिए सेवादारा द्वारा किए इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशांसा की जा रही है। अवसर पर Ñइस अवसर पर डॉ. रामनारायन इन्सां, कमल इन्सां, इंद्राज इन्सां, राजेश इन्सां, डॉ. मोहन इन्सां उपस्थित रहे।