सराहनीय प्रयास। आर्टिस्ट उषा इन्सां द्वारा बनाई पेंटिंग की बेहद प्रशंसा व्यक्त की
अबोहर(सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा)। निकटवर्ती गांव बहाववाला निवाशी ऊषा रानी इन्सां द्वारा कोरोना वायरस(कोविड-19) संबंधी जागरूकता स्लोगन के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की बनाई पेंटिंग का समाचार विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर टवीट कर और फेसबुक अकाउंट पेज पर अपलोड कर धन्यवाद करते हुए उसके इस प्रयास की बेहद प्रशंसा व्यक्त की है।
माननीय कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है किकोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फाजिल्का की 21 वर्षीय बच्ची उषा ने यह पेंटिंग बनाई और लोगों को सन्देश दिया कि मिलकर हिदायतों का पालन कर ही कोरोना को भगाया जा सकता है। (Artist Usha Insan ) मैं इस प्यारी बच्ची उषा का धन्यवाद करता हूँ। और इसकी कला के लिए शाबाशी देता हूँ। जो उसने अपनी कला के द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सुचेत किया। इस पर उषा इन्सां ने फूले न समाते हुए समाचार-पत्रों और कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया वहीं, उसके पिता रामस्नेही ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमारी बेटी का उत्साह बढ़ाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।