दिल्ली पुलिस चला रही मानवीय सहायता अभियान

Hanumangarh News
पिकअप में भरा 2400 लीटर डीजल जब्त

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड 19) महामारी से लड़ाई के बीच दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि वर्ष 1948 में अपनी स्थापना के बाद 72 वर्षों में उनकी तरफ से अब तक का सबसे बड़ा मानवीय सहायता अभियान चलाया गया है।  (Delhi Police) दिल्ली पुलिस ने रविवार को ट्वीट कर कहा, वर्ष 1948 यानी दिल्ली पुलिस की स्थापना के बाद यह सबसे बड़ा मानवीय राहत अभियान है।

इस अभियान के तहत 50 लाख खाने के पैकेट गरीब, दिहाड़ी मजदूर और बेघर लोगों में बांटे गए। इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों में 145 टन अनाज भी बांटे गए हैं। दिल्ली पुलिस ने गरीबों और बेसहारा लोगों के बीच वितरित किये जाने वाले खाने की पैकेटों को साझा किया है। राशन और खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाने के अलावा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने से लेकर बुजुर्गों को भी निरंतर सहायता पहुंचाकर मानवीय कार्य को अंजाम दे रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।