हरियाणा में कोरोना संक्रमण के कुल मामले पहुंचे 227 पर पहुंची

Coronavirus

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आठ नये मामले आने के बाद राज्य में इनकी संख्या बढ़ कर अब 227 हो गई है। वहीं इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है और 88 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय 137 मामले हैं। (Corona in Haryana) राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना की स्थिति को लेकर आज यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के चार नये मामले आये। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ा अब 28941 तक पहुंच गया है जिनमें से 15179 लोगों ने क्वारंटाईन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 13762 निगरानी में हैं।

अब तक 8971 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये जिनमें से 7223 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 227 पॉजिटिव पाये गये। 1535 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 227 पॉजिटिव मरीजों में से 88 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना के कारण अब करनाल और रोहतक दो मौतें होने की पुष्टि बुलेटिन में की गई है। हालांकि इनके अलावा अम्बाला निवासी कोरोना मरीज की चंडीगढ़ के पीजीआई में तथा हरियाणा निवासी एक पुलिस कर्मी की दिल्ली में मौत हुई है जिसका बुलेटिन में कोई जिक्र नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।