भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘कोविड 19’ के 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि कल रात आई जांच रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित 11 और मामले मिलें हैं, जिनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। कोरोना सेम्पल की 300 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमे 11 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं कल ही 1325 सेम्पल जांच के लिये दिल्ली भी भेजे गए हैं।
- भोपाल के एम्स से चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं।
- इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।