सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना के खिलाफ जंग में हर नागरिक अपने तरीके से भूमिका निभा रहा है। इस लड़ाई में अब हरियाणा में मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी कूद गए हैं। विश्वविद्यालय की रोड सेफ्टी अवेयरनेस सोसायटी ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसके लिए कुछ एंट्री फीस रखी गई है।(Prime Minister’s Relief Fund ) प्रतियोगिता के लिए मुरथल विवि के अलावा दूसरे विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से भी आवेदन मांगे गए हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को विश्वविद्यालय की ओर से डिजीटल प्रमाण दिए जाएंगे। प्रतियोगिता से एकत्रित होने वाली पूरी धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी।
कुलपति प्रो. राजेंद्र अनायत ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना की है और विश्वविद्यालय की ओर से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इससे पहले विश्वविद्यालय का स्टाफ पहले ही हरियाणा कोराना राहत कोष में 28 लाख रुपए दान कर चुका है। विद्यार्थी ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करेंंगे, जिसके लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन की फीस केवल 20 रुपए निर्धारित की गई है, यह राशि एकत्रित होने के बाद इसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा।
- प्रतियोगिता का उद्देश्य भले ही कोराना से लड़ले के लिए धनराशी एकत्रित करना है।
- लेकिन इससे विद्यार्थियों का ज्ञान भी बढ़ेगा।
- प्रतियोगिता में 75 प्रश्नों का उत्तर 20 मिनट में देना होगा।
- विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. विजय शर्मा के नेतृत्व में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
- जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों की टीम भी शामिल रहेगी।
- ऑनलाइन प्रश्ननोत्तरी प्रतियोगिता के लिए एक निर्णायक मंडल बनाया जाएगा।
- जो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को
ऑनलाइन डीजिटल मैरिट प्रमाण पत्र के साथ शील्ड प्रदान की जाएगी।