वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान को कोरोना वासरस (कोविड-19) महामारी से लड़ने के लिये 1.4 अरब डालर की सहायता राशि मंजूरी की है। यहां जारी विज्ञप्ति में गुरुवार को आईएमएफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने रैपिड फाइनेंसिंग इंस्ट्रूमेंट (आरएफआई) के तहत पाकिस्तान की कोविड-19 से लड़ने के लिए खरीद जरुरतों को तत्काल पूरा करने के लिए करी 1.4 अरब डालर की राशि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल पाकिस्तान को स्वास्थ्य और राहत कार्य को मजबूती देने के लिए यह सहायता राशि मंजूर की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य महामारी और इसके आर्थिक प्रभाव को कम करना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।