सादिक(सच कहूँ/अर्शदीप सोनी)। पंजाब भर में कोरोना को लेकर जहां सुख शांति की अरदासें की जा रही हैं, वहीं अधिकारियों की ओर से भी समाज सेवा में अपना बनता योगदान दिया जा रहा है और जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। (Distributed Rations) ऐसा ही कुछ उस समय देखने को मिला जब कोरोना को लेकर दिन रात चौकस रह कर प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायतें देकर फरीदकोट को महामारी से दूर रखने के लिए प्रयास कर रहे जिला फरीदकोट के डिप्टी कमिशनर फरीदकोट कुमार सौरभ राज जब सादिक नजदीक गांव डोड के खरीद केंद्र का दौरा कर वापिस लौट रहे थे तो रास्ते में में उनको सड़क किनारे तीन मजदूर महिलाएं बैठीं दिखाई दी तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रूकवाई व तीन राशन के पैकेट उनको देते हुए उनके परिवार का कुशलक्षेम जाना व कोरोना की बीमारी से बचाव करने के लिए कहा।
उल्लेखनीय है कि डीसी कुमार सौरभ राज अपने साथ गाड़ी में काफी राशन के पैकेट रखते हैं और जहां कोई कोई मजदूर या बुजुर्ग बैठा नजर आता है तो वह खुद जा कर राशन देते हैं। उनकी तरफ से किए जा रहे कामों की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। उनके साथ निन्दर घुग्याणवी सलाहाकार आर्ट आॅफ कौंसिल पंजाब सरकार, इंस्पेक्टर जगबीर सिंह, इंस्पेक्टर जगनदीप कौर, इंचार्ज पीडी आत्मा अमनदीप केशव भी उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।