कोरोना से लड़ने के लिए आपसी एकजुटता बनाये रखे : यूनिसेफ

unicef

नई दिल्ली (एजेंसी)। यूनिसेफ (UNICEF) के नेतृत्व में देश के सामाजिक धार्मिक एंव कल्याणकारी संगठनों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए समाज के सभी वर्गों में आपसी एकजुटता और सद्भाव बनाये रखने की अपील की है। भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि डॉ. यास्मीन अली हक ने कहा, ‘इस मानवीय आपदा के समय में आस्था एक शक्तिशाली सहारा बन कर उभरती है। भाईचारा एवं करुणा इस समय की जरूरत है। हमें केवल तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए न कि गलत सूचना पर। हमें एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करना चाहिए।

यूनिसेफ का कहना है कि सार्वजनिक सभाओं, शारीरिक दूरी तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकारियों के दिशा-निदेर्शों का सम्मान किया जाए। उसने यह भी कहा है कि धार्मिक शिक्षाएं एवं पवित्र पुस्तकें इस बात पर जोर देती हैं कि सफाई पवित्रता का एक अंग है एवं इसी के अनुरूप स्वच्छता तथा साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित किया जाए। इसके अलावा प्रेम सभी धर्मों के केंद्रीय तत्व है, इसकी तथा सभी लोगों के सम्मान तथा अधिकारों की रक्षा के लिए ऐसी मनोवृत्ति तथा व्यवहार का सक्रिय संवर्धन किया जाए जो सभी तरह के लांछनों एवं भेदभाव का प्रतिकार कर सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।