गेहूं बेचने के लिए किसानों को जारी किए जाएंगे यूआईडी और होलोग्राम वाली स्लिप

Wheat

भोगपुर(जालंधर)। पंजाब में जालंधर जिले के उपायुक्त वरिन्द्र कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर जिले में गेहूं की सुचारू खरीद के लिए किसानों को यूनिक आइंडिफिकेशन नंबर और होलोग्राम वाली स्लिपें जारी की जाएंगी। अनाज मंडी भोगपुर में 15 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की खरीद प्रक्रिया के लिए किए जा रहे प्रबंधों का एक मीटिंग के दौरान जायजा लेते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य मंडियों में गेहूं की सुचारू खरीद को विश्वसनीय बनाना है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू होकर 15 जून तक चलेगी और यह पहली बार हो रहा है कि विशेष हालातों में गेहूं की खरीद की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यूनिक आईडिफिकेशन नंबर के द्वारा यह विश्वसनीय बनाया जा सकेगा कि जिन किसानों को स्लिपें जारी की गई हैं, वही मंडियों में अपनी गेहूं बेचने के लिए आ सकते हैं। शर्मा ने कहा कि स्लिप पर स्पैशल होलोग्राम लगाया जायेगा और जिस किसान के पास असली स्लिप होगी उसे ही मंडी में दाखिल होने की आज्ञा होगी। उन्होंने कहा कि गेहूं की समूह खरीद प्रक्रिया के दौरान मंडियों में सामाजिक दूरी के नियमों को सही अर्थों में लागू किया जायेगा और मंडियों में भीड़ एकत्रित न हो सके, को भी विश्वसनीय बनाया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।