नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने चार दिवसीय टेस्ट कराने की योजना को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह इसके पक्ष में नहीं है। (Bolar vvs laxman) क्रिकेट जगत में पिछले कुछ समय से टेस्ट मैच को पांच दिन की जगह चार दिवसीय कराने पर बहस चल रही है लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है। (Bolar vvs laxman) लक्ष्मण ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘मैं चार दिवसीय टेस्ट क्रिकेट के पक्ष में नहीं हूं। पांच दिन का खेल ज्यादा अच्छा है और क्रिकेट के लिहाज आदर्श है क्योंकि इससे बेहतर नतीजे प्राप्त होते हैं और चार दिन के खेल में मन मुताबिक नतीजे नहीं हासिल हो पाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘इसका एक अन्य कारण टॉस भी है। खासकर विदेशी दौरे में जहां मेहमान टीम के कप्तान को फैसला लेना होता है कि उसे क्या करना है क्योंकि हम चाहते हैं कि टीम विदेशी जमीन पर जीते। इससे दर्शकों को भी ज्यादा मजा आता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट को बनाये रखने के लिए पिच की गुणवत्ता और दर्शकों के अनुभव पर कहा, ‘पिचों का सपाट होना नीरस टेस्ट मैचों का एक बड़ा कारण है।
- ऐसी पिचों से टेस्ट मैचों को कोई फायदा नहीं हो सकता।
- ऐसी पिचों में खेल काफी बोरिंग होता है। टेस्ट मैच में ऐसे दिन लद चुके हैं।
- पहली पारी में 300 से अधिक का स्कोर, गेंद का कुछ दबदबा दर्शकों को आनंद देता है।
- ऐसे मैच से टिकट की लागत वसूल होती है ।
- इंग्लैंड में टेस्ट मैच की टिकट भी सस्ती नहीं होती।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।