भारत में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

Lockdown

नई दिल्ली (एजेंसी)। 25 मार्च को लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों की तपस्या और त्याग की वजह से भारत कोरोना के नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है कि लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ाना पड़ेगा।

  • भारत में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
  • 3 मई तक हम सभी को, देशवासियों को लॉकडाउन में ही रहना होगा।
  • इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं।
  • अब तक आठ राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।
  • महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल हैं।

20 अप्रैल के बाद मिलेगी सशर्त छूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा। लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है? इसका मूल्यांकन किया जाएगा। जो सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमति दी जा सकती है।

जब हमारे यहां कोरोना वायरस के सिर्फ 550 केस थे, तभी भारत ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एक बड़ा कदम उठा लिया था। भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी, उसे तेजी से फैसले लेकर उसी समय रोकने का प्रयास किया।
आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है। हमारे भारतवर्ष को बचाया है। मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है। कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है।

सात बातों का रखें ध्यान

श्री मोदी ने देशवासियों से इस राष्ट्रव्यापी अभियान में सात बातों में उनका साथ देने का आह्वान किया। पहली बुजुर्गों का ध्यान रखना विशेषकर जिन्हें पुरानी बीमारी हो उनकी अतिरिक्त देखभाल करना, दूसरी पूर्णबंदी और सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करना, घर में बने मास्क का अनिवार्य इस्तेमाल, तीसरी प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुष मंत्रालय के निदेर्शो का पालन करते हुए गर्म पानी और काढे का निरंतर सेवन करना, चौथी संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करें तथा दूसरों को भी प्ररित करें, पांचवीं गरीब परिवारों की मदद करें, छठी कर्मचारियों के प्रति संवेदना रखें और उन्हेंं नौकरी से न निकालेंं तथा सातवीं डाक्टर, नर्स, सफाईकमी, और पुलिसकर्मियों जैसे कोरोना यौद्धाओं का सम्मान करें। उन्होंंने कहा कि यदि हम धैर्य रखकर नियमों का पालन करेंगे तो इस महामारी को परास्त करने में सफल रहेंगे।

मेरी सभी देशवासियों से यह प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अगर एक भी मरीज बढ़ता है तो यह हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए।’’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।