(सच कहूँ/सुनील चावला)। समाना-भवानीगढ़ रोड भेडपुरी लिंक रोड पर स्थित गोयल सोल्वैंट फैक्ट्री में सोमवार तड़के सुबह अचानक आग लगने के कारण करोड़ों रूपयों का नुक्सान हो गया। (Fire in Samana factory) आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने के लिए समाना के साथ-साथ संगरूर,पटियाला, नाभा,चीका आदि स्टेशनों से फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों को आग बुझाने के इस काम में लगाया गया, जो कई घंटों की कड़ी मुशकत के बाद भी असफल रही और समाचार लिखे जाने तक तक आग जारी थी।
जितनी आग भड़की हुई है उम्मीद की जा रही है कि फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से आग बुझाने के लिए लम्बें समय तक संघर्ष करना पड़ेगा। आग लगने के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं लग सका है। मौके पर एसडीएम समाना,तहसीलदार,पुलिस अधिकारी,नगर कौंसिल प्रधान और अधिकारी और फायर बिग्रेड के अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय प्लांट के नीचे दबाए गए तेल के टेंक में 60 हजार लीटर के करीब पेट्रोल भरा हुआ है और यदि आग वहां तक पहुंच जाती तो यह फैक्ट्री के साथ-साथ पूरा शहर के लिए भी बड़ा खतरा साबित हो सकती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।