नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद भूूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.7 आंकी गयी। (Earthquake in Delhi) मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केन्द्र राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके के समीप जीटीबी नगर में राजन बाबू टीबी अस्पताल के निकट जमीन से पांच किलोमीटर गहराई था। इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के दूसरी बार झटके महसूस किए गए हैं। कल शाम में भी पांच बजकर 45 मिनट पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।