सोल (एजेंसी)। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 32 मामले दर्ज किये गये जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,512 हो गई है और अब तक 214 मरीजों की मौत हो हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना के 32 नये मामले सामने आये हैं और तीन लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा 7,368 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं। इस दौरान 24 नये मामले दूसरे देशों से आये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को महामारी घोषित किया था। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अब तक दुनिया भर में 17 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 108,000 से अधिक की मौत हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।