कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट का युद्धस्तर पर पता लगाएं राज्य: प्रधानमंत्री

Coronavirus Infection

Coronavirus Infection | पूर्णबंदी में राज्यों के सहयोग की सराहना

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण की अत्यधिक आशंका वाली जगहों (हॉटस्पॉट) का युद्धस्तर पर पता लगाने और संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने का आह्वान करते हुए वीरवार को राज्यों से कहा कि वे सभी जरूरी एहतियात बरतें क्योंकि कुछ देशों में यह वायरस दोबारा पैर पसार रहा है। प्रधानमंत्री ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए कोरोना से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और इससे निपटने के उपायों पर विस्तार से विचार विमर्श किया।

देश भर में कोरोना के कारण लागू की गयी पूर्णबंदी में राज्यों के सहयोग की सराहना करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि पूर्णबंदी समाप्त होने के बाद राज्यों को धीरे धीरे इससे बाहर आने के लिए एक समान रणनीति बनाने पर भी काम करना चाहिए जिससे जनजीवन को सामान्य बनाया जा सके।

यह हमारे जीवन के लिए खतरा बनकर उभरा है

मुख्यमंत्रियों से जमीनी हालात की जानकारी लेने और उनके सुझाव सुनने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के हॉटस्पॉटस का युद्ध स्तर पर पता लगाया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यह वहां से दूसरी जगहों पर न फैले। देश भर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमारी आस्था और विश्वास पर चोट की है और यह हमारे जीवन के लिए खतरा बनकर उभरा है। इस महामारी से एकजुट होकर निपटने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्रियों से राज्य, जिले, कस्बे और ब्लाक के स्तर पर सामुयिक नेताओं और कल्याणकारी संगठनों से मिलकर संयुक्त मोर्चा बनाने को कहा ।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।