जालंधर (एजेंसी)। Punjab Ki Taza Khabar: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की आशंका के बीच पंजाब के जालंधर के तल्हण गांव के एक मुस्लिम व्यक्ति और उसकी बहन सहित उनके साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को घरों मेंं क्वारंटीन कर दिया गया है। पतारा के थाना प्रमुख दलजीत सिंह ने यूनीवार्ता को बताया कि तल्हण के एक व्यक्ति और उसकी बहन के तबलीगी जमात में हिस्सा लेने की सूचना थी।
उन्होने बताया कि जांच करने पर व्यक्ति ने बताया कि वह एक आॅनलाइन शापिंग कंपनी का कर्मचारी है और कंपनी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वह अपनी बहन के साथ मुज्जफरनगर गया था। उन्होंने बताया कि संबंधित जांच अधिकारी ने एहतियात के तौर पर दोनों को क्वारंटीन कर दिया है। विभाग ने सतर्कता के तौर पर उसके साथ काम करने वाले पांच-छह अन्य कर्मचारियों को भी उनके घरों में क्वारंटीन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में पंजाब के भी लगभग नौ लोगों ने हिस्सा लिया था।