गांवों में भ्रमण कर रोड पर घूमने वालों पर डंडा चलाया | Lockdown Violation
बागपत (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर पुलिस ने विभिन्न थानों में छह मुकदमें दर्ज कर 75 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जबकि रोड पर घूमने रहे 100 से अधिक वाहनों के चालान किए गए। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण को लेकर एहतियात बरत रहे स्वास्थ्य विभाग ने 22 मरीजों के नमूने जांच के लिए दिल्ली और मेरठ भेजे है। इनमें से सिर्फ एक युवक की रिपोर्ट ही कोरोना पॉजिटिव मिली है, अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। इसको लेकर जनता व सरकारी तंत्र बेहद गंभीर है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन की उद्धोषणा का पालन भी कर रहे है।
जिलाधिकारी शकुंतला गौतम और पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव संयुक्त रूप से लोगों से मकानों में रहने की अपील कर रहे है। कुछ ही ऐसे लोग है जो बेवजह घर से बाहर निकलते है तो पुलिस इन पर सख्ती भी दिखा रही है। कोतवाली पुलिस ने पैदल व मोटरसाइकिल पर बागपत, काठा, नंगला बहलोलपुर, मवीकलां, अमीनगर सराय, दाहा, दोघट, रमाला आदि गांवों में भ्रमण कर रोड पर घूमने वालों पर डंडा चलाया। इस दौरान कई युवकों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी तथा कई युवकों ने कान पकड़े। पुलिस ने उनको हिदायत देकर छोड़ा।
झगड़ा करने, रोड पर इकट्ठे होने तथा अन्य तरीकों से धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने छह मुकदमें दर्ज कर 75 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें बागपत पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। बड़ौत पुलिस ने दो मुकदमें दर्ज कर 16 लोगों के विरूद्व, दोघट पुलिस ने दो मुकदमें दर्ज कर 12 लोगों के खिलाफ, छपरौली पुलिस ने एक अभियोग पंजीकृत कर सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।