राजस्थान में कोरोना वायरस का नया मामला नहीं आने से राहत

Coronavirus

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan News Aaj Ki: राजस्थान में कई दिनों बाद बुधवार की सुबह राहत लेकर आई जब पूरे राज्य में कोरोना वायरस का एक भी पोजिटिव मामला सामने नहीं आया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में अब तक कोरोना पोजिटिव की संख्या 93 है, लेकिन इनमें 17 पोजिटिव ईरान से लाये गये नागरिकों के हैं। लिहाजा राजस्थान में फिलहाल पोजिटिव 76 ही हैं। सूत्रों ने बताया अब तक भीलवाड़ा में 26 कोरोना पोजिटिव के मामले, झुंझुनू में आठ, जयपुर में 21, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक, जोधपुर में सात, डूंगरपुर में तीन, चुरु में एक, अजमेर में पांच, अलवर में एक कोरोना संक्रमित मरीज है।

  • सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में अब तक 5649 सैम्पल की जांच की गयी।
  • जिसमें ईरान से लाये गये 17 नागरिकों और दो इटैलियन सहित 93 पोजिटिव पाये गये हैं।
  • 5176 सैम्पल निगेटिव हैं।
  • 397 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
  • सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों में 14 स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
  • इनमें से पांच को छुट्टी दे दी गयी है।