सेफ जोन माने जा रहे हिसार, सिरसा में भी कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने से हड़कंप
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गत दिवस कुल 22 कोरोना पाॅजिटिव मरीज प्रदेश में सामने आए थे लेकिन आज इनकी संख्या बढ़कर 29 हो गई हैं और डराने वाली बात यह है कि सेफ जोन माने जा रहे हिसार, सिरसा जैसे जिले भी अब कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। हिसार में एक महिला एवं सिरसा में एक महिला एवं उसके दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई हैं। वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब में कोरोना से पीड़ित एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 4 हो गई है।
गत दिवस कोरोना वारयस के लिए पाॅजीटिव घोषित किए जाने वाले नया गांव (मोहाली) निवासी बुजुर्ग जो पीजीआई में उपचाराधीन था, की मंगलवार को मौत हो गई। इससे पहले इस वायरस से पीड़ित 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में मंगलवार को 7 नए मामले सामने आए हैं जिसमें ताजा मामला पंचकूला सिविल अस्पताल की स्टाफ नर्स में कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। वहीं हिसार में एक और सिरसा में तीन मरीज सामने आए हैं। हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या अब 29 हो गई है, इनमें से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 19 पाॅजीटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
सिरसा में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के इलाके को बनाया गया बफ्फर जोन
स्थानीय बंसल कोलानी में कोरोना मरीजों की पुष्टि ने जहां प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए हैं वहीं प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए मरीज के इलाके को विशेष दायरे में ले लिया है। अब इस इलाके में प्रशासनिक अधिकारियों ने डेरा डाल लिया है और उनके अनुसार ही अब इस क्षेत्र में कोई आवाजाही और हलचल होगी वहीं अधिकारियों द्वारा बनाई गई टीमें जरूरी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगी। सिरसा के डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि शहर की बंसल कालोनी में रहने वाली एक महिला एवं उसके दो बच्चे कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं, जिसके चलते बंसल कालोनी को कंटोनमैंट जोन में लिया गया है।
इन कालोनियों में एएनएम व आशा वर्करों की 25 टीमों का गठन किया गया है, वहीं नगर परिषद के ईओ, सिविल सर्जन, बिजली निगम के अधिकारियों, रोडवेज महाप्रबंधक, मिल्क प्लांट के महाप्रबंधक, डीएफएससी व पुलिस अधिकारियों को विशेष हिदायतें जारी कर दी गई हैं। क्षेत्र को पूरी तरह सील कर अपने कब्जे में ले लिया गया है। स्थानीय लोगों को घरों से बिल्कुल बाहर न निकलने एवं उनके राशन इत्यादि के इंतजाम के लिए पटवार भवन में व्यवस्था की जा रही है। वहीं उक्त मरीज महिला की ट्रैवल हिस्ट्री एवं किन-किन लोगों से उसका संपर्क हुआ, इस संबंध में जांच शुरु कर दी गई है।
पंचकूला में स्टाफ नर्स के कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने पर मचा हड़कंप
वहीं पंचकूला में एक स्टाफ नर्स के कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया। कोरोना ग्रस्त स्टॉफ नर्स को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इस बाबत जानकारी सीएमओ डॉ जसजीत कौर ने स्टॉफ नर्स के कोरोना ग्रस्त होने की पुष्टि की और बताया कि कोरोना पॉजिटिव स्टॉफ नर्स को करीब 10 दिन पहले कोरोना के हल्के लक्षण होने के चलते होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। वहीं उसकी 2 दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था।
जानकारी के अनुसार महिला के परिवार व संपर्क में आए 6 लोगों की जांच की जाएगी। कोरोना ग्रस्त स्टॉफ नर्स के दो बच्चे, सास, ससुर और मकान मालिक पति-पत्नी सहित 6 लोग शामिल हैं। उन सभी 6 लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। पंचकूला का यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला है। इससे पहले पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित खड़ग मंगोली निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
पंजाब
जिला मरीजों की संख्या
- एसबीएस नगर 19
- एसएएस नगर 7
- होशियारपुर 6
- जालंधर 5
- लुधियाना 2
- पटियाला 1
- अमृतसर 1
- कुल 41
हरियाणा
जिला मरीजों की संख्या
- गुरुग्राम 10
- फरीदाबाद 6
- पानीपत 4
- पंचकूला 2
- हिसार 1
- सिरसा 3
- अंबाला 1
- पलवल 1
- सोनीपत 1
- कुल 29
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।