मुंबई (एजेंसी)। Khel Samachar in Hindi: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मंगलवार को 80 लाख रुपये दिए। कोरोना से लड़ने के लिए खेल जगत की विभिन्न हस्तियां सामने आकर सरकार को मदद दे रही हैं। 32 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रोहित ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 45 लाख, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख, जोमेटो फीडिंग इंडिया को पांच लाख और वेलफेयर स्ट्रे डॉग्स को पांच लाख रुपये दिए हैं। रोहित ने ट्वीट कर कहा, ‘हमें अपने देश को वापस पटरी पर लाना है जिसके लिए मैंने प्रधानमंत्री केयर फंड में 45 लाख, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख, फीडिंग इंडिया को पांच लाख और वेलफेयर आॅफ स्ट्रे डॉग्स को पांच लाख रुपये दिए है।
- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रोहित ने मंगलवार को 80 लाख रुपये दिए।
- यह वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़े होने का है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।