पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ कर 39 हुए

Coronavirus

प्रदेश में अब तक दो मौतें

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में रविवार शाम कोरोना पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है। वहीं मोहाली के एक और बीमार व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या अब 39 हो गई है। रविवार शाम अमृतसर के गवर्नमेंट मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना पीड़ित एक मरीज बाबा हरभजन सिंह (64) की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा दो गया। हरभजन भी जर्मनी से इटली से होते हुए भारत पहुंचे नवांशहर के बलदेव सिंह(72) के सम्पर्क में आया था।

मोहाली में कोरोना के मामले अब सात

बलदेव मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी मरीज था। तबीयत खराब होने के कारण उसे घर में रखा गया था लेकिन गत 18 मार्च को तबीयत और बिगड़ने उसे बंगा के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और प्रदेश में कोरोना पीड़ित की यह पहली मौत थी। वहीं कोरोना का दूसरा शिकार हुए हरभजन होशियारपुर के मोरावाली गांव का निवासी हैं। अस्पताल की प्रधानाचार्य डा. सुजाता शर्मा के अनुसार हरभजन भी कोरोना संक्रमित उन 23 लोगों में से एक थे जो बलदेव के सम्पर्क में आए थे। हालांकि बलदेव के समपर्क में लगभग सौ लोग आए लेकिन अभी तक जांच में 23 लोगों के सैम्पल ही पॉजिटिव आए हैं।

  • मोहाली के नया गांव में कोरोना का एक और मामला सामने आया है।
  • मरीज की उम्र 65 साल है और वह गत छह दिनों से पीजीआई में भर्ती है।
  • आज सोमवार को इसके सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • इससे मोहाली में कोरोना के मामले अब सात और प्रदेश में 39 हो गए हैं।
  • सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें नया गांव पहुंच गई और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
  • मरीज के परिजनों के सैम्पल आदि लिए जा रहे हैं और यह भी पता लगा रही है मरीज किन किन के सम्पर्क में आया।
  • वहीं मोहाली जिला उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।