Coronavirus Infection | नोएडा में राज्य में सबसे ज्यादा 32 कोरोना पाजीटिव
लखनऊ (एजेंसी)। नोएडा के बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना पीड़ितों की बढ़ती तादाद योगी सरकार के लिए चिंता का सबब बनी हुयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 17 नए मामलों में पश्चिमांचल के इस जिले के आठ मरीज शामिल हैं जिसके साथ ही अब तक 82 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मेरठ में रविवार की रात तक आठ मरीजों की पहचान की जा चुकी थी जबकि आज भी यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है वहीं नोएडा में पांच,गाजियाबाद में दो और बरेली एवं आगरा में एक एक मरीज कोरोना पाजीटिव पाया गया है।
नोएडा में राज्य में सबसे ज्यादा 32 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की गयी है जिनमें एक कंपनी में कार्यरत मरीजों की तादाद सबसे ज्यादा है। इस कंपनी का आडीटर इंग्लैंड गया था जो वहां कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया और उसके संपर्क में आने वाले कर्मचारी भी जानलेवा संक्रमण की चपेट में आ गए। राज्य सरकार ने नोएडा में वायरस के बढ़ते प्रभाव को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ से एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को वहां भेजा है। इसके अलावा नोएडा में लाकडाउन और संदिग्धों को क्वारांटाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।