नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ने के लिए एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की है। यूजीसी के अध्यक्ष डी पी सिंह ने देश के सभी कुलपतियों और प्राचार्यों से भी यही अपील की है और कहा है कि सभी शिक्षक भी एक दिन का वेतन दें। उन्होंने सभी कुलपतियों को लिखे पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस के कारण देश एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है।
इसलिए यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम समाज के लोगों की मदद करें और एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करें। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यूजीसी ने खुद एक दिन का वेतन देने का फैसला लिया है। कुलपतियों से अपील है कि वे अपने कालेजों के प्राचार्य और शिक्षकों तथा गैर शिक्षक वर्ग को भी एक दिन का वेतन देने को कहें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिक्षक समुदाय अपनी मानवता तथा भाईचारे का समर्थन करेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।