भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और मरीज मिलें हैं, जिसके चलते प्रदेश में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर उन्नीस हो गयी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में कल देर रात्रि कोरोना के पांच संदिग्धों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद वहां प्रभावित की संख्या नौ हो गयी है। इसी तरह जबलपुर में छह, भोपाल दो और ग्वालियर तथा शिवपुरी में अब तक एक एक मरीज मिल चुकें हैं। वहीं उज्जैन निवासी कोरोना पीडित एक बुजुर्ग महिला ने कल इंदौर में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया था। उसे कल ही कोरोना से संक्रमित पाया गया था। कोरोना को लेकर कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में लगभग दो सौ संभावितों के सेम्पल जांच के लिए पुणे, नागपुर, भोपाल और जबलपुर भेज गए थे।
- 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी तथा 178 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
- इसके अलावा 36 की रिपोर्ट आनी शेष है तथा छह सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं।
- राज्य सर्विलेंस इकाई नए दिशा निदेर्शों और परामर्श के लिए सेंट्रल सर्विलेंस इकाई नयी दिल्ली से संपर्क में है।
- कोरोना वायरस की बीमारी की जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए प्रदेश स्तर काल सेंटर 104 स्थापित किया गया है।
गोवा में कोरोना का पहला मामला, तीन संक्रमित
गोवा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है और इससे पीड़ित तीन लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे निदेशक(स्वास्थ्य सेवाएं) से सूचना मिली है कि राज्य में तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। हम पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘पीड़ितों की हालत अभी स्थिर है। हमने उनके संबंधितों का भी पता लगाया है और उन्हें क्वारंटीन में रखा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में सभी दिशानिदेर्शों का पालन किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।