कोरोना के कहर के चलते सरकार ने लिया निर्णय
ताकि घरों में लोगों का समय आसानी से हो पास
नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाऊन है। लोग अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में सिर्फ टेलीविजन और इंटरनेट ही उनके टाइम पास का साधन रह गए हैं। लोगों के लिए एक राहत भरी खबर ये है कि सरकार ने इसी के मद्देनजर 28 मार्च से रामायण का डीडी नेशनल पर सुबह 9 बजे व रात 9 बजे और महाभारत का डीडी भारती पर दोपहर 12 बजे और सायं 7 बजे प्रसारण शुरू कर दिया है।
कल 28th March से DD Bharati पर दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे 'महाभारत' के रोज 2 एपिसोड दिखाए जायेंगे।@narendramodi@PIB_India@DDNewslive@BJP4India@BJP4Maharashtra#StayAwareStaySafe#IndiaFightsCoronavirus
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi@PIBIndia@DDNational
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
अधिकारियों का मानना है कि रामायण और महाभारत का प्रसारण हुआ तो लोगों को समय घरों में आसानी से कट जाएगा। साथ ही नई पीढ़ी भी इनसे परिचित हो सकेगी। प्रसार भारती से सीईओ ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है।
प्रसार भारती से सीईओ शशि शेखर ने लिखा है, हाँ हम रामायण और महाभारत के फिर से प्रसारण को लेकर बात कर रहे हैं। इसलिए हमें उन पक्षों से बात करना होगी, जिनके पास इनके राइट्स हैं। बने रहिए। जल्द अपडेट देंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की थी मांग
लॉकडाउन के बाद से कई लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किए थे। लोग अब ये भी याद दिला रहे हैं कि कैसे इतवार के दिन जब रामायण का प्रसारण होता था, जो सड़कें सूनी हो जाती थीं। आज भी सड़कें वैसे ही सूनी हैं तो क्यों न रामायण का प्रसारण किया जाए।
लोग चुंबक की तरह टीवी से चिपकेंगे
एक व्यक्ति ने ट्वीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना तथा प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए लिखा है कि टीवी पर रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत रोज दिखाए जाएं। दो एपिसोड रोज दिखाए जाएं। आइसोलेशन के दौरान ये दोनों सीरियल देखने के लिए लोग टीवी से चुम्बक की तरह चिपक जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।