कोरोना पर रेलवे : हम युद्धकाल में भी नहीं रुके थे

COVID-19, Coronavirus

कोरोना पर रेलवे की अपील- गंभीरता को समझिए

नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व के अधिकांश (अब तक 195) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 16,510 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3,78,842 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। अब तक देश में 500 के करीब केस आए। सोमवार रात को रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर लिखा गया, ‘भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी थी, कृपया परिस्थतियों की गंभीरता को समझिए। अपने घर में ही रहिए।’

भारतीय रेलवे की अपील- घर में रहें लोग

  • कोरोना वायरस के चलते देश में एक तरह से भय का माहौल है।
  • देश के 30 राज्यों में लॉकडाउन है।
  • ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा जा रहा है।
  • कोरोना के डर के चलते भारतीय रेल भी बंद है।
  • अब रेल मंत्रालय की तरफ से लोगों से भी घरों में रहने की अपील की जा रही है।
  • हवाई सेवा, मेट्रो और बस सर्विस भी बंद।