शेयर बाजार पर कोरोना का कहर, रुका कारोबार

Stock Market: Sensex higher first 38260

मुंबई । दुनिया भर के शेयर बाजारों पर कोरोना का कहर जारी है। काेरोनावायरस फैलने के भय से देश के बाजारों में आ रही तेज गिरावट के कारण बाजार में लोअर सर्किट लगा दिया गया है।

  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2307 अंकों की भारी गिरावट के साथ 27608 पर खुला।
  • बीएसई 10% या 2991.85 अंक नीचे गिरकर 26,924.11 पर पहुंच गया है।
  • निफ्टी 9.63% या 842.45 पॉइंट नीचे 7,903 पर पहुंच गया है।

10 दिन में दूसरी बार सेंसेक्स में लोअर सर्किट लगा

जुलाई 2001 की सेबी की गाइडलाइन के बाद सर्किट की शुरुआत हुई थी। भारतीय शेयर बाजार में अचानक आए बड़े उतार-चढ़ाव को थामने करने के लिए सर्किट लगाया जाता है। यदि 10 फीसदी की गिरावट 1 बजे से पहले आती है, तो बाजार में एक घंटे के लिए कारोबार को रोक दिया जाता है। ट्रेडिंग के दौरान किसी भी वक्त शेयर बाजार में 20% का उतार-चढ़ाव आता है तो बचे हुए दिन के लिए ट्रेडिंग बंद कर दी जाती है।

बाजार डूबे

  • रुपया पहली बार 76 के नीचे फिसला।
  • कोरोना के कहर की वजह से सोमवार को समूचे एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई।
  • कई देशों द्वारा दिए गए राहत पैकेज से बाजारों को कोई सहारा नहीं मिला।
  • निवेशकों की बेचैनी बरकरार है।