मोरांवली गांव में कोरोना पाजिटिव का एक मामला मिला

Coronavirus Patients

ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह दी

होशियारपुर (एजेंसी)। पंजाब में होशियारपुर जिले के मोरांवाली गांव में कोरोना वाएरस पाजिटिव का एक मामला मिला है। जिला उपाएुक्त अपनीत ने शनिवार को बताएा कि इसकी पुष्टि पीजीआई चंडीगढ़ ने की है कि गांव के 62 वर्षीए निवासी का टैस्ट पाजिटिव मिला है । वह पहला व्एक्ति है जिसमें कोरोना पाजिटिव मिला। उसका इलाज चल रहा है तथा स्थानीए सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में है। मोरांवली गांव का एह व्एक्ति नवांशहर के गुरूद्वारा के रागी (70)के संपर्क में आएा था जिसकी तीन दिन पहले बंगा के अस्पताल में मौत हो गएी । उसके परिवार की तीन महिलाओं तथा दो बच्चों को प्राइमरी हैल्थ सेंटर पोसी के आइसोलेशन में रखा गएा है तथा उनके सेंपल टैस्ट के लिऐ भेज दिऐ गऐ हैं ।

  • इस इलाके के सभी गांवों की जांच की जा रही है।
  • ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
  • प्रशासन प्रभावित परिवार के संपर्क में आने वालों के बारे में सूचनाऐं एकत्र कर रहा है।

96 हजार से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है

होशिएारपुर के सिविल सर्जन डा0 जसबीर सिंह ने कहा कि पाजिटिव केस का इसी गांव का एक अन्ए व्एक्ति भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में है और उसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। बुजुर्ग उच्च रक्तचाप तथा दिल की बीमारी से पीड़ित था । अब तक 141 केस पाजिटिव पाऐ गऐ तथा बीस केसों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। मोहाली तथा अमृतसर हवाई अड्डों तथा वाघा ,अटारी बार्डर ,गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक चैक पोस्ट पर 96 हजार से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है और 1454 लोगों को घरों में आइसोलेशन में रखा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।