कोरोना पीड़ितों की की जाएगी स्टैंपिंग (Corona Covid-19)
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस (कोविड -19) के चलते नये नियमों का ऐलान कर दिया है। इस फरमान मुताबिक सार्वजनिक जनसमूहों में 50 लोगों की संख्या को कम कर केवल 20 लोगों के इकठ्ठा होने की हिदायत दी है। इसके साथ ही सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि शुक्रवार रात बसें, आॅटो भी बंद कर दिए गए हैं। राज्य में सभी होटल, रैस्टोरैंट, मैरिज पेलेस और इंडोर डाइनिंग भी बंद कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य में चल रही परीक्षाओं को भी स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें कि पंजाब स्कूल बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाआें को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। साथ ही कोरोना पीड़ितों की स्टैंपिंग की जाएगी, जिससे मरीजों के भागने की घटनाओं को रोका जा सके। सरकार ने डीसी, डॉक्टरों और एसएसपी को अपने निर्धारित क्षेत्र न छोड़ने के आदेश भी दिए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।