अमेरिका में कोरोना से 100 से अधिक लोगों की मौत
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में भी जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड 19) अपने पैर पसारता जा रहा है और इस वायरस की चपेट में आने से अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी जारी की है। यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में मंगलवार तक 97 लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद सात और लोगों के मरने के बाद यह आंकड़ा 103 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौते वाशिंगटन में 54, न्यूयॉर्क में 12 जबकि कैलिफोर्निया में 11 हुई है। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने मंगलवार रात को अमेरिका के सभी 50 स्टेटों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने की पुष्टि भी की।
इराक में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक मौत, 21 नए मामले
वहीं तुर्की में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पहली मौत का मामला सामने आया है जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 98 हो गयी है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेट्टिन कोका ने यह जानकारी दी। उधर इराक में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड 19) के 21 नए मामले सामने आये है जिसके बाद देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 154 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 17 नए मामले बगदाद में दर्ज किये गए है जबकि तीन करबाला और एक बसरा में दर्ज किया गया है। अब तक सामने आ चुके 154 मामलों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 41 लोग इस वायरस की चपेट से बाहर आये है। इराक में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए चीन की सात विशेषज्ञों की एक टीम सात मार्च से लगातार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही है।
कोरोना वायरस से 7426 मौतें,184000 संक्रमित
- वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 116 देश आ चुके हैं।
- कोरोना वायरस से संक्रमित 7426 लोगों की मौत हो गयी है।
- जबकि अब तक करीब 179112 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
- भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे फैल रहा है।
- अब तक 147 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है।
- देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमित लोग हैं।
- जहां कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 40 पर पहुंच चुकी है ।
इटली में कोरोना के 3500 नए मामले, 2503 लोगों की मौत
इटली में खतरनाक कोरोना वायरस (काविड 19) का कोई रोकथाम नजर नहीं आ रहा है और मंगलवार को इस वायरस के 3500 नए मामले दर्ज किये गये है जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 30,000 हो गयी है। नागरिक सुरक्षा विभाग की तरफ से यह ताजा जानकारी जारी की गयी। विभाग के अनुसार इटली में कोरोना वायरस से अबतक 2503 लोगों की जान चली गयी है और करीब 2941 मरीज इस वायरस की चपेट से बाहर आ गए है। इटली में सोमवार तक कोरोना वायरस के मामले 26,062 थे जो अब बढ़कर 31,506 हो गए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इटली में फिलहाल कोरोना के सबसे अधिक ताजा मामले है। इटली में रविवार तक 20,603 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।