Caution for Coronavirus | कोरोना के सम्बन्ध में प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार कर शासन को उपलब्ध कराए
लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सतर्कता और सावधानी से कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। योगी रविवार देर शाम अपने सरकारी आवास पर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) के सन्दर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। इस मौक पर उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने जिलों में समयबद्ध ढंग से पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड्स तथा ओपीडी में अलग से स्थापित फीवर/फ्लू कॉर्नर का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों में 24 घंटे कण्ट्रोल रूम स्थापित कर उन्हें संचालित किया जाए।
कोरोना वायरस की रोकथाम
- रोकथाम, बचाव एवं उपचार से सम्बन्धित समस्त गतिविधियों के नोडल अधिकारी होंगे।
- सिनेमाघर एवं क्लबों को बन्द किए जाने के सम्बन्ध में कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए
- सभी राष्ट्रों से आने वाले भारतीय नागरिकों एवं विदेशी यात्रियों को सर्विलांस में लिया जाना है।
- निजी क्षेत्र के चिकित्सकों, संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।
अफवाहों पर रहे सावधान
यूपी सीएम ने कहा कि विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिण्ट मीडिया को किसी भी प्रकार का वक्तव्य मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि द्वारा ही दिया जाए। वक्तव्य, विज्ञप्ति को आवश्यकतानुसार शासन के भी संज्ञान में लाया जाए। यदि जनपद में किसी माध्यम से भ्रामक सूचना अथवा अफवाह फैलायी जा रही हो, तो उस पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में व्यापक पैमाने पर जनजागरूकता उत्पन्न किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अफवाहों पर पूरा नियंत्रण लगाया जाए तथा इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर भी निरन्तर निगरानी रखी जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।